Bhagwan Gautam Buddha Suvichar in Hindi



1. तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.


2. तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध द्वारा दंड पाओगे.

3. किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से  ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है.


4. आपके पास जो कुछ भी है  है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से इर्श्या कीजिये. जो दूसरों से इर्श्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती.



5. वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है उसके पचास संकट हैं, वो  जो किसी से प्रेम नहीं करता उसके एक भी संकट नहीं है

Bhagwan Gautam Buddha Suvichar in Hindi Bhagwan Gautam Buddha Suvichar in Hindi Reviewed by Unknown on 00:08 Rating: 5

No comments:

सत्य वचन और सूक्तियां. Powered by Blogger.